Ind vs Eng 2nd Test: England cricket players caught ball tampering,video goes viral |वनइंडिया हिंदी

2021-08-15 911



An act of England players at Lord's went viral on social media, after which the talk about ball tampering has started, about which the fans are talking continuously, in fact, in the video which is going viral on social media, the players of England They are pressing the ball with the shoes and are also seen trying to rub it with the spikes, although there is only a possibility of ball tampering on social media about this, there is some kind of incident from the match official side. Not mentioned.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड खिलाड़ियों की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद बॉल टेंपरिंग को लेकर बांते शुरू हो गई है, जिसको लेकर फैन्स लगातार बात कर रहे हैं, दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने जूते से बॉल को दबा रहे हैं और साथ ही स्पाइक्स से घिसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉल टैंपरिंग की सिर्फ आशंका ही जताई जा रही है, मैच ऑफिशियल की तरफ से इस घटना का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है।


#IndvsEng #2ndTest #balltampering